IPL 2024: शिखर धवन चोट के कारण शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के आईपीएल 2024 मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन जब पंजाब की तरफ से टॉस के लिए सैम करन आए तो सभी हैरान रह गए.
दरअसल, सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानों के फोटोशूट में जितेश शर्मा पंजाब की ओर से शामिल हुए थे. ऐसे में ये माना गया था कि जितेश को 2024 सीजन के लिए टीम की उप-कप्तानी की भूमिका दी गई है. हालांकि, धवन की अनुपस्थिति में जब जितेश की जगह सैम करन टॉस के लिए मैदान पर आए तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए. हालांकि, अब इस मामले पर पंजाब किंग्स टीम के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने पुष्टि की है.
बांगर ने कहा, 'जितेश को उपकप्तान नामित नहीं किया गया था. ऐसा इसलिए लगा होगा क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में कप्तान की मीटिंग में हिस्सा लिया था. हम पूरी तरह क्लियर थे कि यदि शिखर कुछ मैचों में नहीं खेलते हैं तो टीम की कप्तानी सैम करन ही करेंगे. सैम करन के आने में देरी हुई थी और इसलिए ट्रेनिंग करना चाहते थे. यही कारण है कि हम उन्हें सीजन के उद्घाटन के लिए चेन्नई नहीं भेज सके.'
IPL 2024, MI vs CSK: नए कप्तानों की अगुआई में आमने-सामने होगी दोनों टीमें, जानें मैच से जुड़ी सारी अपडेट