आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां टीम ने पहले दो ओवर में ही फिल सॉल्ट और सुनील नरेन के विकेट गंवा दिए. पूरे टूर्नामेंट में रन बरसा रहे नरेन को मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
यहां बुमराह ने फुल लेंथ बॉल फेंकी, जिसे नरेन ने छोड़ दिया और गेंद आखिरी क्षण में स्विंग होकर ऑफ स्टंप पर जा लगी. ऑफ स्टंप उड़ते ही नरेन हैरान रह गए.
महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट
बता दें कि नरेन ने इस सीजन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी जमकर कहर बरपाया है. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी अब तक 12 मैचों में 38.42 की शानदार औसत से 461 रन बना चुका है, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल है. इसके अलावा वह इस सीजन में तीन फिफ्टी भी जड़ चुके हैं.