IPL 2024 Punjab Kings vs Gujarat Titans preview: 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल 2024 में दोनों टीमों का ये चौथा मैच होगा. गुजरात 3 मैचों में 4 अंक के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर है. पंजाब के 4 मैचों में 2 अंक हैं और वो फिलहाल 8वें नंबर पर है.
गुजरात ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल की थी. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें 63 रनों से हार मिली और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला वो 7 विकेट से जीत कर आ रहे हैं.
गुजरात की टीम शुभमन गिल के नेतृत्व में बल्लेबाजी में मजबूत नजर आ रही है. वहीं उनकी गेंदबाजी भी अबतक लय में दिखी है.
पंजाब की बात करें तो 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 विकेट से हराया, और 25 मार्च को आरसीबी के हाथों उन्हें 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उन्हें 21 रनों से हराया था. पंजाब के लिए उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही चिंता का सबब बनी हुई है.
GT vs PBKS head-to-head: गुजरात और पंजाब ने अब तक 3 आईपीएल मैच खेले हैं. जीटी ने उनमें से 2 और पंजाब ने 1 जीता है.
GT vs PBKS pitch report: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. आम तौर पर, ये पिच बल्लेबाजों को मदद प्रदान करती है. यहां काली मिट्टी वाली पिचों से तेज गेंदबाजों को फायदा होता है जबकि स्पिनर लाल मिट्टी वाली पिचों पर कारगार साबित होते हैं.
GT vs PBKS weather: अहमदाबाद में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा. हालाँकि, मैच के अंत तक यह 31 डिग्री तक जा सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है जबकि आर्द्रता 33% से अधिक होने की उम्मीद है.
IPL 2024: 'पड्डिकल को रियान पराग को प्रमोट करने के लिए ही ट्रेड किया गया था', शेन बॉन्ड का बयान
GT Possible Playing 11- 1. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 2. शुभमन गिल (कप्तान), 3. आर साईं किशोर, 4. डेविड मिलर, 5. विजय शंकर, 6. अजमतुल्लाह उमरजई, 7. राहुल तेवतिया, 8. राशिद खान, 9. उमेश यादव, 10. नूर अहमद, 11. मोहित शर्मा.
PBKS Possible Playing 11- 1. शिखर धवन (कप्तान), 2. जॉनी बेयरस्टो, 3. प्रभसिमरन सिंह, 4. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 5. लियाम लिविंगस्टोन, 6. सैम कुरेन, 7. शशांक सिंह, 8. हरप्रीत बरार, 9 .हर्षल पटेल, 10. राहुल चाहर, 11. कगिसो रबाडा.