IPL 2024: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी के लिए अभी तक आईपीएल उतना अच्छा नहीं गुजरा है. हालांकि, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोएट्ज़ी ने मयंक यादव को पछाड़कर आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाज मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर ये रिकॉर्ड बनाया था जिसे कोएत्ज़ी ने तोड़ दिया. राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान 157.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर कोएट्ज़ी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
IPL 2024: अपने घर में भी हारी मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
गेराल्ड कोएट्ज़ी ने ना केवल आईपीएल 2024 चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि ऑल-टाइम आईपीएल सूची में भी प्रवेश कर लिया है. हालांकि वो शॉन टैट के 13 साल पुराने रिकॉर्ड से मामूली अंतर से चूक गए. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आईपीएल 2011 में अपनी 157.71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.