IPL 2024: गौतम गंभीर के मास्टर माइंड और केकेआर टीम के खिलाड़ियों के जुनून की जोड़ी पूरे आईपीएल 2024 में प्रदर्शित हुई. जिस व्यक्ति ने 2011 में केकेआर को पावर हाउस बनाने की पहल की उस व्यक्ति के ही केकेआर के मेंटोर के रूप में जुड़ते ही उनकी टीम की किस्मत बदल गई.
आईपीएल 2017 के बाद फ्रेंचाइजी के उनसे नाता तोड़ दिया था और तबसे ही केकेआर को गौती की कमी खल रही थी. 2012 और 2014 में केकेआर ने जो 2 खिताब जीते, वे दोनों गंभीर की कप्तानी में ही आए थे. गौती के जाने के बाद केकेआर की टीम ने कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती थी.
केकेआर मैनेजमेंट को आखिरकार एहसास हुआ कि उन्हें मास्टरमाइंड गंभीर को वापस लाने की जरूरत है. गंभीर की वापसी ने मेंटर के रूप में अपने पहले सीज़न में नाइट राइडर्स के लिए गौरव बढ़ाया.
गंभीर ने सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को स्पीच में कहा था, 'इस ग्रुप में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. कोई सीनियर-जूनियर नहीं है, कोई घरेलू-अंतर्राष्ट्रीय नहीं है क्योंकि हमें एक मिशन मिला है वो है इस आईपीएल को जीतना. इसलिए सभी को उस एक सरल रास्ते का पालन करने की जरूरत है. 26 मई को, हमें वहां रहना चाहिए, सबकुछ सकारात्मक देना चाहिए और यह आज से शुरू हो रहा है.'
श्रेयस अय्यर ने भले ही नाइट राइडर्स की कप्तानी की हो, लेकिन केकेआर हमेशा गौती की टीम थी और उन्होंने एकबार फिर से इस बात को साबित कर दिया.
IPL 2024: 10 साल बाद KKR ने किया आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा, हैदराबाद को दी 8 विकेट से मात
केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने खिताब जीतने के बाद गंभीर के माथे पर एक लंबा चुंबन दिया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मैनेजमेंट के लिए उनका क्या मतलब है.