दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 106 रनों की करारी हार के बाद DC के प्रदर्शन से "शर्मिंदा" महसूस करने की बात स्वीकार की है.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए पोंटिंग ने कहा, 'अभी इसका आकलन करना काफी कठिन है. मेरा मतलब है, आज के खेल के पहले भाग में इतने सारे रन देने के लिए मैं लगभग शर्मिंदा हूं. मुझे लगता है कि हमने 17 वाइड गेंदें फेंकी.'
उन्होंने हार के बाद होने वाली कुछ प्रमुख चर्चाओं का संकेत देते हुए कहा, 'आज इस खेल में बहुत सी चीजें हुईं, जो अस्वीकार्य हैं. और ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिनके बारे में हम आज रात एक समूह के रूप में बात करेंगे जिन्हें हमें तुरंत ठीक करना होगा या, इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए. तो आज रात निश्चित रूप से चेंजिंग रूम में कुछ अच्छी खुली चर्चा होगी.'
कोलकाता के बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बना दिया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
बता दें कि कोलकाता ने 272-7 का स्कोर बनाया जो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 85 रन बनाकर टीम की अगुवाई की, जबकि युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए 54 रन जोड़े.