अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की जोरदार फिफ्टी के बाद अनुभवी इशांत शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराने के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीदें बरकरार रखी हैं. दिल्ली की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है. टीम 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में (-0.377) के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है.
IPL 2024: LSG को हराकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंची दिल्ली, जानें अन्य टीमों का हाल
वहीं एलएसजी की 13 मैचों में यह सातवीं हार है. टीम 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. एलएसजी को अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. टीम का नेट रन रेट काफी खराब (-0.787) है. ऐसे में मुंबई में जीत के बाद भी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन होगा. मैच में दिल्ली ने चार विकेट पर 208 रन बनाने के बाद एलएसजी की पारी को नौ विकेट पर 189 रन पर रोक दिया.
दिल्ली के लिए मैन ऑफ द मैच इशांत शर्मा ने तीन जबकि कुलदीप यादव, खलील अहमद, ट्रिस्टन स्टब्स और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया. एलएसजी के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाए, जबकि अरशद खान ने आखिरी ओवरों में 33 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर दिल्ली के नेट रन रेट में बड़ा सुधार करने की उम्मीदों को धक्का पहुंचाया.
इससे पहले पोरेल ने 33 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 58 जबकि स्टब्स ने 25 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए. शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए शाई होप के साथ 49 गेंद में 92 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. होप ने 27 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. एलएसजी के लिए रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं नवीन उल हक को दो जबकि अरशद खान को एक सफलता मिली, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए.