IPL 2024: CSK के खिलाफ हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी LSG, जानें दोनों टीमों से जुड़ी अहम जानकारी

Updated : Apr 19, 2024 07:36
|
Editorji News Desk

IPL 2024, LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (19 अप्रैल) को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला जाएगा. जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी टीम लगातार दो हार झेलने के बाद जीत के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई टीम मेजबान टीम को उसके घर में हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आना चाहेगी.

लखनऊ के बल्लेबाज इस सीजन में अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन को छोड़ कर एलएसजी टीम की तरफ से कोई अन्य खिलाड़ी 200 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू पाए है. क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस का फॉर्म में नहीं होना टीम के लिए चिंता का विषय है.

इसके साथ ही लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पिछले दोनों मैचों में पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और ऐसे में उनकी रफ्तार चेन्नई के बल्लेबाजों के लिये चुनौतीपूर्ण हो सकती है लेकिन देखना यह है कि वह कल खेल पाते हैं या नहीं. 


दूसरी ओर, सीएसके  के लिए सलामी बल्लेबाज का टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाना अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है. पिछले 6 मैचों में सिर्फ एक ही बार सीएसके के सलामी बल्लेबाज 50 से ज्यादा की पार्टनरशिप करने में सफल रहे हैं. रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल का आउट ऑफ फॉर्म होना भी टीम की बल्लेबाजी की बड़ी समस्या बना हुआ है. हालांकि, मथीसा पथिराना का बॉलिंग से रंग में लौटना टीम के लिए बड़ी राहत है, जिन्होंने मुंबई के खिलाड़ चेन्नई की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इकाना जैसे स्टेडियम पर जहां गेंद पर पकड़ अच्छी रहती है. वहां रविंद्र जडेजा गेंद से काफी असरदार साबित हो सकते हैं. जबकि लखनऊ में महीश तीक्षणा के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है. लखनऊ में इस सीजन में पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन रहा है जो दूसरे मैदानों से कम से कम 15 रन कम है.

स्पिन में रवि बिश्नोई ने किफायती स्पैल फेंके हैं लेकिन वैरिएशन के अभाव के कारण अभी तक छह मैचों में चार ही विकेट ले सके. बिश्नोई और चेन्नई के आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे की टक्कर देखने लायक होगी.

IPL: 'ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है', रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जताई चिंता

‘इंपैक्ट प्लेयर’ के नियम के कारण कृणाल पांड्या सातवें नंबर पर उतर रहे हैं और छह मैचों में 41 गेंद ही खेल सके हैं. उनका पूरा इस्तेमाल नहीं करने का खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा है. ऐसे में एलएसजी के लिए यह जरूरी है कि कृणाल को बल्लेबाजी के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके दें ताकि टीम को उनका पूर्ण रूप से ऑलराउंडर प्रदर्शन का फायदा मिल सके.

हेड-टू-हेड रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 3 बार भिड़ंत हुई है. जिसमे दोनों ही टीम 1-1 मुकाबला जीतने में सफल रही है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. 

मौसम रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में दिन के समय यहां का तापमान 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा. हालांकि, शाम के समय में तापमान में गिरावट आएगी और यह 19 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन इस दौरान मैच के दिन बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. जिसके चलते फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का मजा उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर.

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.


दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड 

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी.

(पीटीआई इनपुट)

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video