सीएसके के युवा बल्लेबाज समीर रिज़वी ने टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. दरअसल, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मैच में समीर रिजवी पहली बार आईपीएल में खेलने उतरे थे.
रिज़वी ने इस पारी में 6 गेंदों में 14 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. समीर रिजवी ने जिस अंदाज में 2 शानदार छक्के लगाए, उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा तेज हो गई. इस बीच इस 20 साल के युवा खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.
रिजवी द्वारा शेयर की गई फोटोज में एमएस धोनी रिज़वी को कुछ टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही रिज़वी ने कैप्शन में लिखा, "GOAT के सभी ज्ञान को आत्मसात करते हुए. टीवी स्क्रीन पर उन्हें जादू दिखाते हुए देखने से लेकर उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने तक, वास्तव में एक सपना सच हुआ!
बता दें कि सीएसके इस सीजन में अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार (31 मार्च) को खेलेगी. जहां टीम की नजरें इस मुकाबले को जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने की ओर होगी.
IPL 2024: वेंकटेश-नरेन ने कोलकाता को दिलाई 7 विकेट से जीत, RCB के काम ना आई विराट की पारी