IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (एसएसजी) के खिलाफ चार विकेट पर 210 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करने से निराश चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार को कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल थी.
रुतुराज ने नाबाद 108 रन की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन मार्कस स्टोइनिस की 63 गेंद में 124 रन की नाबाद पारी से एलएसजी ने तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की.
रुतुराज ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘‘इस हार को पचा पाना मुश्किल है. लखनऊ ने आखिर में अच्छी वापसी की. यह मैच 13वें ओवर तक हमारी पकड़ में था लेकिन स्टोइनिस को क्रेडिट देना होगा.’’
'आप एक बल्लेबाज के रूप में काफी खतरनाक हो', एबी डिविलियर्स ने MS धोनी से की बैटिंग में ऊपर खेलने की मांग
उन्होंने कहा, ‘‘इस हार में ओस की बहुत बड़ी भूमिका रही. इसमें हम स्पिनरों का इस्तेमाल नहीं कर सके, लेकिन ये खेल का हिस्सा है और इन चीजों पर आपका कंट्रोल नहीं होता है.’’
उन्होंने अपनी टीम के स्कोर का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हम इससे बड़े स्कोर की अपेक्षा नहीं कर सकते थे. लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर यही लग रहा था कि हमने पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया है. लखनऊ को बेहतर बल्लेबाजी का क्रेडिट दिया जाना चाहिए.’’