आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मिंज का बाइक एक्सीडेंट हो गया था. उनकी बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया था.
गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने यह अपडेट दिया है कि रॉबिन के आईपीएल 2024 के दौरान ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम हैं. ऐसे में रॉबिन के इस साल टूर्नामेंट खेलने की संभावना नहीं है. बता दें कि मिंज आईपीएल में शामिल होने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं.
वह झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में भी खेल चुके हैं. आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि अगर रॉबिन मिंज को ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदती है तो धोनी की सीएसके उन्हें खरीदेगी. इसके बाद ही वह चर्चाओं में आए थे.