IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने उम्मीद जताई है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के उनके पूर्व साथी विराट कोहली शुक्रवार से शुरू होने वाले आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
35 साल के कोहली ने लगभग पिछले दो महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी.
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'दिग्गज किंग कोहली, 7000 से अधिक रन, 200 आईपीएल मैच, यह वास्तव में अविश्वसनीय है. विराट वापसी करेगा. हमें उनकी बहुत कमी खली. हम अपकमिंग सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने के लिए बेताब हैं.'
IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने लगाया रोहित शर्मा को गले, मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
डिविलियर्स ने कोहली के आईपीएल करियर को अविश्वसनीय करार दिया. आरसीबी के इस बल्लेबाज में आईपीएल में अभी तक 200 मैच में 7263 रन बनाए हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में आरसीबी को अपने शुरुआती मैच में 22 मार्च को चैन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है.