IPL 2024: PBKS के लिए आसान नहीं होगा राजस्थान रॉयल्स से पार पाना, जानें किसका पलड़ा रहा भारी

Updated : May 15, 2024 18:39
|
PTI

PBKS vs RR, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को नॉकआउट में जब अपनी जगह सुनिश्चित करने उतरेगी तो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की सबसे प्रभावी क्रिकेट प्रतिभाओं में शामिल रियान पराग को अपने घरेलू प्रशंसकों से भव्य स्वागत की उम्मीद होगी.

दस टीम की टेबल में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद रॉयल्स को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए गुवाहाटी में अपने अगले दो ‘घरेलू’ मैचों में से एक में जीत सुनिश्चित करने की जरूरत है.

पिछले कुछ वर्षों से गुवाहाटी रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान रहा है और पराग की क्षमताओं पर छह साल तक निवेश को देखते हुए यह फ्रेंचाइजी का एक रणनीतिक कदम था.

प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना झेलते रहे पराग के लिए इस साल घर वापसी खास है क्योंकि सलामी बल्लेबाज नहीं होने के बावजूद उन्होंने 153 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है.

इस प्रदर्शन ने पराग को अगली टी20 सीरीज  के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने का दावेदार बना दिया है जहां उनके इंटरनेशनल डेब्यू करने की उम्मीद है. जब भी ऐसा होगा तब पराग सीनियर टीम की प्रतिष्ठित नीली जर्सी पहनने वाले पूर्वोत्तर के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.

यहां इस 22 वर्षीय खिलाड़ी के लिए समर्थन स्वाभाविक होगा और इससे पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन और उनकी टीम को भी मदद मिलेगी. पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम एकजुट होकर प्रभावी प्रदर्शन करने में विफल रही.

सीजन के अधिकांश हिस्से से चोट के कारण कप्तान शिखर धवन की अनुपस्थिति ने मामले को और बिगाड़ दिया क्योंकि स्टैंड-इन कप्तान सैम कुरेन कप्तानी करते हुए प्रभावी नजर नहीं आए.

दूसरी तरफ कप्तान के रूप में सैमसन का कद बढ़ गया है और मौजूदा सीजन एक बल्लेबाज के रूप में उनका बेस्ट सीजन होने की उम्मीद है. वह पहले ही 486 रन के साथ अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं. यशस्वी जायसवाल (344 रन) और जोस बटलर (359 रन) के स्तर को देखते हुए इस सलामी जोड़ी के लिए मौजूदा सीजन औसत रहा है लेकिन पराग और सैमसन ने सुनिश्चित किया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में बल्लेबाजी ठोस और निरंतर बनी रहे.

ICC Women's T20 WC: हरमनप्रीत कौर की बड़ी भविष्यवाणी, संभावित 4 सेमीफाइनलिस्‍ट टीमों के बताए नाम

रॉयल्स का सबसे मजबूत पहलू उनकी गेंदबाजी इकाई है जिसने लगभग पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. डेथ ओवरों में संदीप शर्मा का 8.07 का इकोनॉकी रेट और शुरुआती ओवरों में ट्रेंट बोल्ट का 8.38 का इकोनॉकी रेट टीम के लिए प्रभावशाली रहा है. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने भी प्रभावित किया है.

टीम न्यूज
जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन पहले ही यूके के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि जॉनी बेयरस्टो और सैम करन के भी इस सप्ताह के अंत में इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है.

हेड टू हेड रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 बार भिड़ंत हुई है. जिनमे से 11 मुकाबले पंजाब की टीम जीतने में सफल रही है. जबकि राजस्थान की झोली में 16 जीत आ सकी है. ऐसे में संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है. 

मौसम रिपोर्ट

एक्यूवेदर के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में  बुधवार को होने वाले मुकाबले में बारिश होने की संभावना है. दिन के समय मौसम साफ़ रहेगा, लेकिन रात के समय 20% बारिश की उम्मीद है. इस दौरान तापमान 30 से 35 डिग्री तक रह सकता है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11: 
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रोवमेन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल


दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड: 

पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा , हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन

RR

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video