IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला, पंत-मैकगर्क पर रहेंगी नजरें

Updated : May 06, 2024 16:30
|
PTI

IPL 2024, DC vs RR: आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए  दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को हर हालत में राजस्थान रॉयल्स जैसी जबरदस्त फॉर्म में चल रही टीम को हराना होगा और नजरें कप्तान ऋषभ पंत तथा जैक फ्रेजर मैकगर्क की बैटिंग पर लगी होंगी.

दिल्ली ने अभी तक 11 में से पांच मैच जीते और छह हारे हैं. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को हर हालत में अपने बाकी तीन मैच जीतने होंगे. हालांकि, उसके बाद भी उसके 16 ही अंक रहेंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिये शायद काफी नहीं हो.

केकेआर (11 मैचों में 16 पॉइंट्स) और राजस्थान रॉयल्स (10 मैचों में 16 पॉइंट्स) के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (11 मैचों में 12 पॉइंट्स), सनराइजर्स हैदराबाद (दस मैचों में 12 पॉइंट्स) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (11 मैचों में 12 पॉइंट्स) 16 अंक के पार जा सकती हैं.

ऐसे में दिल्ली शायद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर सके लेकिन पंत का भरोसा महेंद्र सिंह धोनी की उस नीति पर है कि जिस पर नियंत्रण किया जा सकता है, उसी पर किया जाए.

IPL: 'उन्हें इस बात का बहुत अच्छा ज्ञान है...' हर्षित राणा ने मेंटर गौतम गंभीर की तारीफों में पढ़े कसीदे

अरूण जेटली स्टेडियम की सपाट पिच पर पंत के लिए दोहरी चुनौती होगी. वह चाहेंगे कि खलील अहमद, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव जैसे उनके गेंदबाज यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग को सस्ते में आउट कर दे लेकिन सिर्फ 60 मीटर की बाउंड्री लाइन होने से ऐसा करना कठिन होगा.

अब तक तीन अर्धशतक समेत 380 रन बना चुके पंत पर एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार होगा. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के युवा जैक फ्रेजर मैकगर्क जैसा आक्रामक बल्लेबाज है. ये दोनों मिलकर मैच का नक्शा पलट सकते हैं. दिल्ली को हालांकि रॉयल्स के गेंदबाजी आक्रमण से कड़ी चुनौती मिलेगी.

युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को खेलना आसान नहीं होगा. उनके अलावा संदीप शर्मा के रूप में रॉयल्स के पास एक और उपयोगी गेंदबाज है. राजस्थान के गेंदबाजों का इकॉनामी रेट भी अच्छा रहा है लेकिन दिल्ली के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ही ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका इकॉनॉमी रेट नौ से नीचे रहा है. खलील अहमद, मुकेश कुमार, लिजाड विलियम्स और एनरिच नॉर्किया काफी महंगे साबित हुए हैं. 

टीम न्यूज

डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को मजबूती मिल सकती है. दोनों चोट के कारण पहले ही कई मैच नहीं खेल पाए हैं और केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में डीसी की हार के बाद उनकी वापसी से उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में ताकत बढ़ेगी.

आरआर की प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना काफी कम है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली और राजस्थान के बीच IPL में अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से 13 मुकाबले दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही है. जबकि राजस्थान की झोली में 15 जीत आई है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने जीत दर्ज की थी. 

मौसम रिपोर्ट
एक्यूवेदर के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच मंगलवार को होने वाले मुकाबले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहेगा. जबकि शाम के समय यह तापमान गिरकर 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा.  मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में फैंस इस मैच का बिना किसी रुकावट के आनंद उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11: 

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, इशांत शर्मा

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड: 

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियान

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video