गौतम गंभीर के साथ तीखी बहस के दौरान विराट कोहली के साथियों द्वारा उन्हें खींचे जाने के काफी समय बाद, आरसीबी के ड्रेसिंग रूम के एक वीडियो में इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज पर तंज कसा.
विवाद से अप्रभावित लग रहे विराट ने क्लिप में कहा, ‘If you can give it, you got to take it. Otherwise don’t give it.’
कथित तौर पर उनकी टिप्पणी 10 अप्रैल के मैच की याद दिलाती हैं, जब बैंगलोर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी की थी. जहां एलएसजी के कोच गौतम गंभीर ने ऑडियंस को चुप रहने का इशारा किया था.
विराट ने इसी का जवाब देते हुए एकाना स्टेडियम में लखनऊ की ऑडियंस के साथ यही किया.
विराट-गंभीर तकरार की असली वजह अबतक स्पष्ट नहीं है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि मैच के बाद एलएसजी के काइल मेयर्स और विराट कोहली के बीच हुई बातचीत ने झगड़े को जन्म दिया था.
जैसा कि लड़ाई पर अटकलें जारी हैं, विराट ने मार्कस ऑरेलियस के एक कोट को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई, 'हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं. हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं.'
तो दूसरी ओर नवीन उल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,'आपको वही मिलता है आप जिसके लायक होते हो. यही होना चाहिए और यही होता आया है.'
IPL 2023 RCB vs LSG : कोहली और गंभीर पर लगा जुर्माना, लेवल 2 नियमों का किया उल्लंघन