गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज है.
इस मैच के शुरू होने से पहले कई वीडियो सामने आए हैं, जहां मैच और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मैच धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है.
यही वजह है कि बड़ी तादाद में फैन्स इस मैच में मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं. बता दें कि रविवार को अगर सीएसके चैम्पियन बनती है तो धोनी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बाद अपनी टीम को पांच खिताब जिताने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.