वर्तमान में टी-20 क्रिकेट लोगों के बीच अच्छी तरह से पैठ बना चुका है. यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाज के लिए रनों के साथ स्ट्राइक रेट भी महत्वपूर्ण साबित होता है. स्ट्राइक रेट को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी चाहते हैं कि आईपीएल में ऑरेंज कैप विजेता का फैसला रन और स्ट्राइक रेट के संयोजन से हो.
IPL 2023: कमबैक हो तो ऐसा! पीयूष चावला पर सटीक बैठा मुंबई का दांव
बता दें कि अभी तक इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है, जिसके नाम सबसे ज्यादा रन होते हैं. मू़डी का कहना है कि स्ट्राइक रेट छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जरूरी है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. मूडी की यह टिप्पणी दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर के एक और फिफ्टी जड़ने के बाद आई है.
वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में ही तीन फिफ्टी जड़ दी हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 115 से भी कम है. साथ ही इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम एक मैच भी नहीं जीत पाई है. मू़डी की इन बातों से 'मिस्टर 360' एबी डिविलियर्स भी सहमत दिखे. उन्होंने कहा कि ऑरेंज कैप इस समय केवल ओपनर्स और नंबर 3 बल्लेबाजों के बीच की प्रतियोगिता है.