लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल गेंदबाज मयंक यादव की जगह अर्पित गुलेरिया को टीम में शामिल किया है और वो टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए स्क्वैड का हिस्सा होंगे. हालांकि, LSG ने मयंक यादव की इंजरी को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया है.
डोमेस्टिक क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज गुलेरिया ने 2018 में डेब्यू किया था. LSG ने 20 लाख रुपये के प्राइस के साथ अर्पित को स्कवैड में जगह दी. मौजूदा वक्त में गुलेरिया सर्विसेस के लिए खेलते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो अर्पित ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 44 जबकि 12 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 11 विकेट झटके हैं.