लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने अपनी क्रिकेटिंग जर्नी बताई है जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें कहते सुने जा सकता है कि उनके पिता को क्रिकेट का काफी शौक था और उन्हें भी क्रिकेट खेलने के लिए अपने पिता से ही प्रेरणा मिली.
IPL 2023: RCB के पूर्व कप्तान Kohli को लगा बड़ा झटका, आचार संहिता तोड़ने के लिए लगा जुर्माना
महज 14 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले स्वप्निल सिंह की मां ने कहा कि बचपन से ही उनके बेटे ने क्रिकेट के प्रति दीवानगी दिखाई लेकिन उन्हें थोड़ा सा डाउट था. स्वप्निल ने कहा कि नरेंद्र हिरवानी सर मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुए और उन्होंने काफी सपोर्ट किया. स्वप्निल सिंह, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी से कापी इन्सपायर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सभी काफी सपोर्टिव हैं.