आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. टीम के हेड कोच संजय बांगड़ ने बताया है कि स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
IPL 2023: इकाना स्टेडियम के विकेट को लेकर दीपक हुड्डा ने टीमों को दी चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा
उनसे पहले रजत पाटीदार और विल जैक्स भी चोट की वजह के इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बांगड़ ने बताया कि टॉपले की चोट ज्यादा गंभीर है और अब वो 16वें सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि वह स्वदेश लौट गए हैं और उनके विकल्प की घोषणा जल्द की जाएगी. बता दें कि टॉपले को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद हाथ में पट्टी बांधे हुए देखा गया था.