अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. टीम की इस जीत में विराट कोहली की दमदार पारी के अलावा डेब्यू करने वाले विजय कुमार विशाक का भी अहम योगदान रहा.
जसप्रीत बुमराह की चोट पर BCCI ने दिया अपडेट, अगले हफ्ते होगी श्रेयस अय्यर की सर्जरी
उन्होंने बल्लेबाजों की मददगार चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर सिर्फ 20 रन दिए और तीन अहम विकेट झटके. विजय ने यहां डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और ललित यादव को चलता किया.
बता दें कि विजय को आरसीबी टीम में चोटिल रजत पाटीदार की जगह शामिल किया गया है. वह कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल चुके हैं और उनके नाम 38 फर्स्ट क्लास विकेट हैं.