क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच नोकझोंक देखने को मिलती रहती है. ऐसा ही कुछ चेन्नई-हैदराबाद के बीच मैच में भी देखने को मिला, जब रविंद्र जडेजा और हेनरिक क्लासेन के बीच कहासुनी हो गई.
दरअसल, 14वें ओवर में जडेजा की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने शॉट खेला, जिसके बाद बॉल सीधे उनकी तरफ आ रही थी. यहां एकदम से क्लासेन बीच में आ गए और यह कैच छूट गया. इसके बाद जडेजा गुस्से में नजर आए.
इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर मयंक विकेट के पीछे धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए, जिसके बाद जडेजा क्लासेन को कुछ कहते नजर आए. इस वाकये ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी.