IPL 2023: मुंबई के सामने होगी पंजाब की कड़ी चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों की संभावित प्लेइंग XI

Updated : May 02, 2023 20:48
|
Editorji News Desk

पिछले मैच में अप्रत्याशित जीत के बाद अपना अभियान पटरी पर लाने के प्रयासों में जुटी मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. मुंबई और पंजाब दोनों टीमों के लिए आगे के मैच काफी महत्वपूर्ण है.

IPL 2023 : स्टार बल्लेबाज Kohli को फैंस देते हैं भगवान का दर्जा, LSG के खिलाफ मैच में दिखा इसका सबूत

पांच बार की चैंपियन मुंबई पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रही थी और इस बार भी उसकी स्थिति अच्छी नजर नहीं आ रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के आठ मैचों में आठ प्वॉइंट्स हैं और वह सातवें स्थान पर है. ऐसे में एक हार से टीम के लिए आगे की राह कांटों भरी हो जाएगी.

वहीं दूसरी ओर शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम के नौ मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं और वह छठे नंबर पर है. वह इस मैच में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करना चाहेगी.

वेदर न्यूज

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम के मौसम की बात की जाए तो यहां बारिश के 47% चांस हैं. इसके अलावा आंधी-तूफान के 28% चांस हैं. 

टीम न्यूज

मुंबई इंडियंस की टीम में क्रिस जोर्डन की एंट्री हो चुकी है लेकिन उनका इस मैच में खेलना अभी तक साफ नहीं है.

हेड टू हेड

दोनों टीमें अब तक 31 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से पंजाब के खाते में 16 जबकि मुंबई के हिस्से में  15 जीत आई हैं. इसके अलावा पिछले 5 मैचों में से चार में पंजाब ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान.

पंजाब की संभावित प्लेइंग XI: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुश खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

PUNJAB KINGS

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video