आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खास उपलब्धि हासिल कर ली. यह बतौर कप्तान चेन्नई की तरफ से उनका 200वां मैच था. इस तरह से धोनी यह मुकाम को हासिल करने वाले पहले कप्तान बने.
IPL 2023: चेपॉक में गूंजा धोनी...धोनी...धोनी! CSK के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने उतरे माही
इस मौके पर चेपॉक में दर्शकों के सामने धोनी को सम्मानित किया गया. मैच से पहले पूर्व BCCI सचिव एन श्रीनिवासन ने धोनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया और बाद में टीम के साथी खिलाड़ियों ने धोनी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
बता दें कि श्रीनिवासन ने ही धोनी को 2008 में अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद उनकी कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.