मैदान पर भारत के दो महान क्रिकेटरों, गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई बहस का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है और पूर्व क्रिकेटर इस पर अपनी राय दे रहे हैं. हाल ही में इन दोनों खिलाड़ियों के साथ खेल चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सहवाग के मुताबिक गंभीर और कोहली का ये व्यवहार उनके युवा फैंस के लिए बिलकुल सही नहीं था.
सहवाग ने क्रिकबज पर कहा,'जो हुआ वह ठीक नहीं था. हारने वाले को चुपचाप हार मान कर चले जाना चाहिए और जीतने वाली टीम को जश्न मनाना चाहिए. उन्हें एक दूसरे से कुछ कहने की आवश्यकता क्यों है? मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि ये लोग देश के आइकॉन हैं. अगर वे कुछ करते या कहते हैं, तो लाखों बच्चे उन्हें फॉलो करते हैं और शायद सोचते हैं कि अगर मेरे आइकन ने ऐसा किया है, तो मैं भी करूंगा. इसलिए अगर वे इन बातों को ध्यान में रखते हैं, तो वे ऐसी घटनाएं होने नहीं देंगे.'