1 अप्रैल का दिन लखनऊ शहर के लिए काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन शहर का मशहूर इकाना स्टेडियम अपने पहले आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा. शहर ने इस पल का काफी समय से इंतजार किया है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने फैन्स के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
लखनऊ पूरी तरह से सज चुका है और खिलाड़ी पूरे शहर में फैन्स से मिल रहे हैं. इसके अलावा सुपर जायंट्स ने दुनिया के पहले क्रिकेट ड्रोन शो का भी जबरदस्त तरीके से आयोजन किया. इसने न केवल फैन्स बल्कि खिलाड़ियों को भी हैरत में डाल दिया.
टीम के लिए इस शहर ने भी जमकर प्यार बरसाया है और रात में होने वाले सभी मैचों के लिए मेट्रो सेवा को रात साढ़े 12 बजे तक बढ़ा दिया है. इससे फैन्स को काफी सहूलियत मिलेगी.