पिछले साल IPL में डेब्यू करने वाली दोनों टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ही इस टूर्नामेंट में अबतक अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं. शनिवार को एक बार फिर Super Saturday के पहले मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी. इस सीजन LSG ने छह में से चार मैचों में जीत दर्ज की है जबकि घर पर खेले 3 में से दो मुकाबलों में भी वो विनिंग साइट रही.
IPL 2023: कम स्कोर का बचाव करना है तो 'नो टेंशन', LSG के कप्तान केएल राहुल हैं उस्ताद
वहीं बात अगर गुजरात की करें तो उसे 5 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के पास यूं तो बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़े नाम हैं लेकिन कई मौकों पर टाइटंस की गेंदबाजी परिस्थितियों के अनुकूल नहीं रही.
टीम न्यूज़
कंधे की चोट से रिकवर होने के बाद तेज गेंदबाज मोहसिन खान लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वैड से जुड़ चुके हैं और जाहिर तौर पर वो पेस बॉलिंग अटैक को और भी ज्यादा धार देने का काम करेंगे.
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने एक-दूसरे को अबतक दो बार फेस किया है और पिछले साल दोनों ही बार गुजरात ने जीत दर्ज की है.
वेदर फोरकास्ट
शनिवार को लखनऊ में पारा 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और यहां काफी गर्मी रहने का अनुमान है. हालांकि, यहां बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी नहीं की है.
LSG VS GT संभावित प्लेइंग XI
LSG प्लेइंग XI
KL Rahul (c), Kyle Mayers, Deepak Hooda, Krunal Pandya, Nicholas Pooran (wk), Marcus Stoinis, Ayush Badoni, Yudhvir Singh, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Naveen-ul-Haq
GT प्लेइंग XI
Wriddhiman Saha (wk), Shubman Gill, Sai Sudharsan, Hardik Pandya (c), Abhinav Manohar, Rahul Tewatia, David Miller, Alzarri Joseph, Rashid Khan, Mohammad Shami, Mohit Sharma