आईपीएल के इतिहास में जब भी बात लगातार अच्छे प्रदर्शन की आती है तो उसमें एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का भी आता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले एक साल से राहुल बेशक रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन आईपीएल में उनका बल्ले ने हर बार रन बरसाए हैं.
यही वजह है कि एलएसजी के कप्तान आईपीएल में रनों का पावरहाउस साबित हुए हैं. टूर्नामेंट में अगर उनके पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो यह किसी जादू से कम नहीं है. बता दें कि पिछले पांच साल में राहुल केवल एक बार ही 600 का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
वह पिछले साल अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उनकी टीम ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था. यही वजह है कि टीम उनसे इस साल भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है, जिससे टीम को अपना पहला आईपीएल खिताब मिल सके.