केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार को डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस से भिड़ना है. इस मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपनी टीम की तैयारियों पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी टीम गुजरात का सामना करने की सोच रही है.
LSG vs GT: गुजरात को पटखनी देने उतरेगी इन फॉर्म लखनऊ सुपर जायंट्स, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
साथ ही उन्होंने मैच के दौरान अपनी टीम की स्किल्स को आजमाने पर भी जोर दिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और काइल मेयर्स के बीच सिलेक्शन को लेकर सवाल भी किया गया, जिस पर टीम को माथापच्ची करनी पड़ रही है.
इन दोनों में से किसे अगले मैचों में खेलने का मौका मिलेगा, इस पर हालांकि मोर्कल ने कोई जवाब नहीं दिया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने गैरअनुभवी नवीन-उल-हक और युधवीर सिंह चरक जैसे तेज गेंदबाज को लेकर भी अपनी राय रखी, जिन्हें अब तक सिर्फ 1-2 मैचों में ही खेलने का मौका मिला है.