चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. इकाना स्टेडियम में होने वाला यह मैच शुक्रवार को खेला जाना है.
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सफलता की चाबी हैं कप्तान केएल राहुल
इस अहम मैच से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अपनी टीम की तैयारियों पर बात की है. हुड्डा ने माना है कि लखनऊ का विकेट मेहमान टीम के लिए चैलेंजिंग रहने वाला है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम इसके लिए तैयार है. इसके अलावा उन्होंने आयूष बडोनी की फॉर्म और क्विंटन डी कॉक के टीम में शामिल होने को लेकर भी अपनी बात रखी.