इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल (Points Table) में बदलाव हुआ है.
टॉप पर इस समय गुजरात की टीम है, जिसके 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात की तरह ही पंजाब के भी 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में गुजरात से पीछे है. बैंगलोर को हराने के बाद केकेआर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी का नंबर आता है, जिसके एकसमान 2 प्वॉइंट्स हैं. बता दें कि अब तक दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स का अभी तक खाता नहीं खुल सका है.