लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने कप्तान केएल राहुल की चोट से परेशान है. आरसीबी के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में राहुल को हैमस्ट्रिंग खींचने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा.
IPL 2023 : Gambhir के साथ हुए झगड़े के बाद क्या बोले Virat Kohli? जानने के लिए देखें वीडियो
राहुल गेंद को तो नहीं रोक सके लेकिन इस प्रयास में वो गिर पड़े जिसके बाद मैदान पर उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. राहुल की चोट पर अब टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने बात रखी है.
उन्होंने कहा, 'राहुल की चोट दुखद है. मुझे लगता है कि उसके कूल्हे में चोट लगी है. मुझे नहीं पता कि यह कितना बुरा है. मेडिकल टीम इसका आकलन करेगी.'