कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं. पिछले साल LSG के प्लेऑफ में पहुंचने में केएल राहुल की फॉर्म ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने 50 से ऊपर की औसत से 600 से अधिक रन बनाए और वह फ्रैंचाइजी के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी बने थे.
हालांकि, 2023 सीजन के पहले दो मैचों का प्रदर्शन उनके फेवर में नहीं गया है. जहां दिल्ली के खिलाफ वो 8 रन बना सके वहीं चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली. लखनऊ के फैंस अपने कप्तान से सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मैच में एक बेहतर पारी की उम्मीद करेंगे.
हालांकि टीम में राहुल का योगदान महज स्कोर करने से काफी परे हैं क्योंकि उनका फ्रंट से लीड करने का अंदाज जाहिर तौर पर टीम के मनोबल को बढ़ाएगा. पिछले साल भी वो सुपर जायंट्स के लिए अपना पहले गेम खेलते हुए गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे लेकिन बाद में उनकी लगातार ताबड़तोड़ पारियों का फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया था.