लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. उन्होंने पंजाब के खिलाफ जैसे ही 30 रन पूरे किए , वैसे ही उनके आईपीएल में 4000 रन पूरे हो गए.
IPL 2023: आरसीबी ने 23 रनों से दिल्ली को दी मात, लगातार 5वां मुकाबला हारी डेविड वॉर्नर की टीम
खास बात यह है कि वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने आईपीएल की 105 पारियों में ऐसा किया है. वहीं क्रिस गेल ने 112 पारियां, डेविड वॉर्नर ने 114 और विराट कोहली ने 128 पारियों में आईपीएल में 4000 रन का आंकड़ा छुआ था.
राहुल ने पंजाब के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली, जो उनकी इस सीजन की पहली फिफ्टी है. उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा.