लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कप्तान केएल राहुल के आईपीएल 2023 में पहला अर्धशतक जड़ने के बाद कहा कि यह सलामी बल्लेबाज कभी भी कप्तानी से ‘परेशान’ नहीं होता.
बता दें कि राहुल के 56 गेंद में शानदार 74 रनों के बावजूद उनकी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
राहुल ने इस पारी से अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
रोड्स ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘कप्तान वह है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करना पसंद करता है. वह सभी आईपीएल में हमेशा एक सफल, दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज रहा है. कप्तानी ऐसी चीज नहीं है जिसने उसे कभी परेशान किया हो. कई महान बल्लेबाजों को जब कप्तानी दी जाती है तो वे इसे संभाल नहीं पाते हैं. उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और मुझे लगता है कि यह देखना शानदार है."
रोड्स ने आगे कहा कि जब कप्तान रन बना रहा होता है तो वह दूसरों को वास्तव में एक अच्छा मंच देता है और उन्हें पता था कि राहुल सिर्फ एक पारी दूर हैं क्योंकि वह नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2023: मैदान पर उतरते ही PBKS के Harpreet ने बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, लिस्ट में छोड़ा सबको पीछे