IPL 2023 की शुरुआत से पहले सीएसके को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अभी गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं ऐसे में वो चैन्नई सुपर किंग्स के लिए स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में खेलेत हुए नजर आएंगे. घुटने की चोट से उबर रहे बेन स्टोक्स को लीग के पहले कुछ मैचों में गेंदबाजी करने की स्वीकृति नहीं मिली है.
IPL 2023: Chepauk Stadium में दिखी Dhoni और Jadeja के लिए फैंस की दीवानगी, देखें वीडियो
सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि, माइकल हसी ने ये नहीं बताया कि स्टोक्स कबसे गेंदबाजी शुरू कर पाएंगे। बता दें कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं. आईपीएल के ठीक बाद एशेज सीरीज में स्टोक्स इंग्लिश टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.