लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 44 बॉल्स पर 61 रन बनाए. कोहली ने 42 रन महज 25 गेंदों पर बनाए लेकिन अर्धशतक पूरा करने के लिए 10 और गेंदों का सहारा लिया. 8 रन बनाने के लिए 10 बॉल्स खेलने पर विराट पर इंग्लिश कमेंटेटेर साइमन डल ने निशाना साधा है. डल ने विराट की आलोचना करते हुए कहा कि विराट को पर्सनल माइलस्टोन की ज्यादा चिंता है क्योंकि एक तेज शुरुआत के बावजूद उन्हें अर्धशतक पूरा करने का ख्याल आया और उन्होंने ज्यादा गेंदें खेलीं.
डल बोले कि कोहली को 42 से 50 रन तक पहुंचने में 10 गेंदें लगीं जो दिखाता है कि वो पर्सनल माइलस्टोन को कितना ज्यादा महत्व देते हैं जबकि इस गेम में कुछ भी पर्सनल नहीं होता क्योंकि आप एक टीम के लिए खेल रहे होते हो. मालूम हो कि इससे पहले साइमन डल ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम पर भी निशाना साधा था.