अगले हफ्ते आईपीएल शुरू होने वाला है और इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है. विराट की कप्तानी में कई मैच खेल चुके अश्विन के मुताबिक विराट अगले सीज़न में आरसीबी के कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पूर्व क्रिकेट एनालिस्ट से बातचीत के दौरान कहा कि बतौर कप्तान विराट के लिए पिछले कुछ साल तनाव भरे रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये साल पूर्व कप्तान के लिए एक ब्रेक की तरह है और वह आईपीएल के अगले सीजन में कप्तान के रूप में लौट सकते हैं.
वहीं आरसीबी के वर्तमान कप्तान, फाफ डुप्लेसिस के बारे में अश्विन का मानना है कि उनके आईपीएल के करियर के कुछ साल ही बाकी हैं. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना एक सही फैसला है. उनका अनुभव खिलाड़ियों के बहुत काम आएगा.