टी नटराजन, जो पिछले साल घुटने की चोट के कारण आईपीएल के पिछले सीजन में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे और पिछले कुछ महीनों से कॉम्पीटिटीव क्रिकेट से दूर थे, ने आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की है. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 2 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. नटराजन ने अपनी सधी गेंदबाजी और शानदार योर्कर्स से बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की है. नटराजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस सीजन के पहले मैच से पहले नर्वस थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही लय हासिल कर ली. नटराजन ने जानकारी दी कि उन्होंने एनसीए में रिहैब के दौरान जहां उन्होंने अपनी फिटनेस और मैच स्किल पर काम किया.
नटराजन ने आगे कहा कि रिहैब के दौरान उन्होंने वर्तमान में रहना सीखा. उनके परिवार, दोस्तों और गुरु जयप्रकाश ने उन्हें पॉजिटिव रहने में मदद की. नटराजन ने कहा कि रिहैब में श्रीनाथ ने उन्हें गेंदबाजी में सुधार करने में मदद की. बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन के पहले हाफ में नटराजन सिर्फ दो मैच खेल पाए थे और घुटने में चोट की वजह से टूर्नामेंट से लंबे समय तक बाहर रहे थे. उसके बाद दूसरे हाफ में भी बार-बार कोविड पॉजिटिव हो जाने के कारण वह आईपीएल से दूर रहे थे.