दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद की विस्फोटक पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया. कार्तिक ने महज 23 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली और वह नाबाद लौटे. वहीं, शाहबाज ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए. आरसीबी की यह तीसरी मैच में लगातार दूसरी जीत है. वहीं, राजस्थान को इस सीजन की अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है.
170 रनों के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की टीम 87 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद कार्तिक और शाहबाज के बीच हुई 67 रनों की पार्टनरशिप ने मैच का रुख पलटकर रखा दिया. इससे पहले कप्तान फाफ डुप्लेसी और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. हालांकि, डुप्लेसी के आउट होने के बाद आरसीबी ने अगले चार विकेट सिर्फ 32 रन जोड़कर गंवाए.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए. टीम की ओर से जोस बटलर ने एकबार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंदों में 42 रन जड़े. यशस्वी के जल्दी आउट होने के बाद पडिक्कल ने भी 29 गेंदों में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. बैंगलोर की तरफ से हसरंगा और हर्षल ने एक-एक विकेट चटकाया.