13 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस बीच, मुंबई इंडियंस अपना पांचवां मैच हारने के बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 : Rohit Sharma ने हासिल किया बड़ा मुकाम, कोहली के बाद बनें ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज
राजस्थान रॉयल्स बेहतर नेट रन रेट के साथ आईपीएल 2022 की टीम रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसके पांच मैचों में छह अंक हैं.
इसके अलावा, राजस्थान के जॉस बटलर आईपीएल 2022 में 4 मैचों में 218 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर एक पर हैं. वहीं युजवेंद्र चहल चार मैचों में 11 विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं.