15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है. केकेआर को अब तक छह मैचों में तीन जीत और तीन हार नसीब हुई है. इसके साथ ही सनराइजर्स आईपीएल 2022 में अपना लगातार तीसरा मैच जीतकर सातवें स्थान पर आ गया है. अब आईपीएल 2022 की लीडरबोर्ड में छह टीमों के छह अंक हैं और वे नेट रन रेट की वजह से एक दूसरे से आगे-पीछे हैं.
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 टीम रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स है. आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में शनिवार को डबलहेडर के बाद फिर से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
इसके अलावा, राजस्थान के जॉस बटलर आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रनों की पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. फिलहाल 5 मैचों में 272 रनों की बदौलत ऑरेंज कैप बटलर के पास है. दूसरी ओर युजवेंद्र चहल 5 मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं और पर्पल कैप फिलहाल उनके पास है.