मुंबई और कोलकाता के पिछले मैच में मुंबई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. बुमराह जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी ने सिर्फ 3 ओवर किए और बिना विकेट लिए 26 रन लुटाए. हाल ही में बुमराह को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का बयान सामने आया है.
रवि शास्त्री के मुताबिक मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की स्ट्रैटेजी सही नहीं है और वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें डेथ ओवरों के लिए बचाने या कुछ खास क्रिकेटरों के खिलाफ ओवर देने के बजाय जरूरत के वक्त विकेट चटकाने का मौका दिया जाना चाहिए.
शास्त्री ने आगे बताया कि अगर बल्लेबाज पिच पर सेटल्ड है और वह रन बनाने के मूड में है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज कौन है और वह रन बनाएगा ही.
शास्त्री ने कहा कि जैसे रोहित इंतजार कर रहे होते हैं कि रसेल आए तो वो बुमराह का इस्तेमाल करेंगें, लेकिन जब बहुत देर हो जाती है, तो रसेल की जगह कोई और विपक्षी टीम को जीत दिला देता है.