8 मैचों में 5 जीत के साथ, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का आईपीएल में शुरुआती सीजन शानदार रहा है. कप्तान केएल राहुल अपने बल्ले से लगातार आग निकाल रहे हैं और एलएसजी के लिए इस सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं. हमें आने वाले मैचों में भी यह जलवा देखने को मिल सकता है. लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ है जो अब तक खेले गए 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल करने में सफल रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 : 'ऑलराउंडर करते हैं काम आसान', KL Rahul ने MI पर जीत के बाद की टीम की तारीफ
बुधवार दोपहर लखनऊ के नवाबों ने गर्मी और उमस में जमकर प्रैक्टिस की. लखनऊ कैंप में 3 खिलाड़ी, बल्लेबाज करण शर्मा, तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और मोहसिन खान उत्तर प्रदेश रणजी टीम से हैं. जहां मोहसिन ने इस सीजन में एलएसजी के लिए 2 मैच खेले हैं, वहीं करण और अंकित धैर्यपूर्वक अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group