आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मैच 19 में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने के लिए तैयार हैं. कोलकाता ने जहां लगातार 2 मैच जीते हैं, वहीं दिल्ली को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दोनों टीमों ने अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत जीत से ही की थी.
कोलकाता के लिए उनकी सबसे बड़ी चिंता उनका टॉप ऑर्डर है, हालांकि, उनके निचले-मध्य क्रम ने हमेशा टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है. वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस का बेहतरीन फॉर्म टीम के लिए एक प्लस पॉइंट है. वहीं 4 मैचों में 9 विकेट लेने वाले उमेश यादव दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
वहीं दिल्ली के टॉप और मिडिल ऑर्डर, दोनों ही अब तक कमजोर दिखाई दी हैं. हालांकि पिछले मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ से भी दिल्ली को काफी उम्मीदें होंगी. दूसरी ओर दिल्ली के पास वार्नर और नॉर्किया भी इस मैच में कुछ कमाल दिखा सकते हैं.
दोनों टीमें 28 बार एक-दूसरे के सामने आई हैं जिसमें कोलकाता ने 16 तो दिल्ली ने 12 मैच अपने नाम किए हैं.
DC vs KKR संभावित प्लेइंग XI
DC प्लेइंग XI (संभावित): Prithvi Shaw, David Warner, KS Bharat, Mandeep Singh, Rishabh Pant (Captain/Wicketkeeper), Rovman Powell, Lalit Yadav, Axar Patel, Shardul Thaur, Anrich Nortje, Mustafizur Rahman
KKR प्लेइंग XI (संभावित): Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (Captain), Sam Billings (WK), Nitish Rana, Andre Russell, Sunil Narine, Tim Southee, Umesh Yadav, Varun Chakravarthy, Shivam Mavi
दिल्ली और कोलकाता का यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस खेल शुरू होने से 30 मिनट पहले होगा.