दिल्ली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मिचेल मार्श के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगला मैच अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी में खेलना होगा. पोंटिंग शुक्रवार कप होने वाले इस मैच में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया है. पोंटिंग खुद लगातार दो टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं, लेकिन प्रबंधन और मेडिकल टीम ने फैसला लिया है कि वह पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली का पिछला मैच भी कोविड से प्रभावित हुआ था और आज होने वाला राजस्थान बनाम दिल्ली मैच भी पुणे की जगह वानखेड़े में आयोजित कराया जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स कैम्प से कोविड का यह 7वां मामला है.