IPL 2022 के दूसरे मैच में दिल्ली और मुंबई एक दूसरे के सामने होंगे. क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके रिषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली पांच बार की आईपीएल विजेता, मुंबई इंडियंस से ब्राबोर्न स्टेडियम में भिड़ेगी. आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट मुंबई के कप्तान रोहित ने एक लीडर के रूप में हमेशा ही अपनी काबिलियत साबित की है. दोनों टीमें अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी.
नए खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स ने जहां इस बार रिषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्किया को रिटेन किया तो वहीं डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल और चेतन सकारिया जैसे नामी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन कर इस बार ईशान किशन, देवाल्ड ब्रेविस, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय और रिले मेरेडिथ पर अपना दांव लगाया है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले हुए हैं. जिनमें 16 मैचों में मुंबई तो 14 मैचों में दिल्ली विजेता रही है. IPL के पिछले सीजन में दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में 20 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर थी वहीं मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी. इस बार जहां दिल्ली अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए जोर आजमाएगी तो वहीं मुंबई की नजर अपने छठे आईपीएल ट्रॉफी पर होगी.
संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स XI: Prithvi Shaw, Tim Seifert, Rishabh Pant (c & wk), Mandeep Singh, Rovman Powell, Sarfaraz Khan / Lalit Yadav, Axar Patel, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Chethan Sakariya, Khaleel Ahmed
मुंबई इंडियंस संभावित XI: Rohit Sharma (c), Ishan Kishan (wk), Tilak Varma, Anmolpreet Singh, Tim David, Kieron Pollard, Fabian Allen, Jaydev Unadkat, Mayank Markande, Tymal Mills, Jasprit Bumrah
वेन्यू और टाइमिंग
दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला आईपीएल का यह दूसरा मैच साढ़े तीन बजे मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी तीन बजे दोनों कप्तानों के बीच टॉस होगा.