चेन्नई के लिए IPL 2022 की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. पिछले सीजन की चैंपियन चेन्नई को सीजन के शुरुआत में लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन धोनी के कप्तान के रूप में वापस आने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है. चेन्नई अब तक हुए 11 मैचों में 4 जीत हासिल करने के बाद पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच गई है और अभी भी उसके प्लेऑफ में जाने के 3 प्रतिशत संभावनाएं बची हुई हैं.
अगर चेन्नई सीजन के बाकी बचे 3 मैच जीत जाती है, फिर भी जीत के 6 पॉइंट्स टीम को 14 पॉइंट्स तक ले जाएंगे जो उन्हें अंतिम चार में ही ले जा पाएगा. लेकिन कप्तान धोनी इसके लिए परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा, "अगर हम प्लेऑफ़ में जाते हैं, तो अच्छी बात है. लेकिन अगर हम नहीं भी जा पाते तो यह दुनिया का अंत नहीं होगा."
सीएसके के प्लेऑफ़ में जगह बनाने के कैलकुलेशन के बारे में बात करते हुए, धोनी ने कहा, "मैं गणित का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं. स्कूल में भी, मैं इसमें अच्छा नहीं था. नेट रन रेट के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलती है. आप बस आईपीएल का आनंद लेना चाहते हैं. जब दो अन्य टीमें खेल रही हों, तो आप दबाव और सोच में नहीं रहना चाहते. आपको बस यह सोचना है कि अगले गेम में आपको क्या करना है."
बता दें कि CSK को अभी अपने आखिरी 3 मैच मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने हैं. एक भी मैच हारने पर वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.