भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिलहाल बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में, टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट को लेकर सुझाव दिया था कि उन्हें ब्रेक ले लेना चाहिए क्योंकि वह 'ओवरकुक' हो चुके हैं. अब शास्त्री के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने भी कहा है कि बैंगलोर के इस बल्लेबाज की एनर्जी में कुछ कमी आई है.
Kuldeep Yadav ने दिया Pant को IPL 2022 में अपनी सफलता का क्रेडिट, अपने प्रदर्शन को लेकर खोले कई राज
वॉटसन ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में, विराट उन्हें कुछ अलग दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने विराट को पहले देखा है और उनके साथ कुछ साल आरसीबी में खेल भी चुके हैं. लेकिन उनके मुताबिक इस बार विराट पहले के मुकाबले थोड़े कम एनर्जेटिक दिखाई दिए. उनके हिसाब से विराट का कप्तानी छोड़ना इसका एक बड़ा कारण हो सकता है. हालांकि उन्होंने विराट के इतने लंबे समय तक उसी जोश के साथ मैच खेलने के लिए उन्हें 'सुपरह्युमन' भी बताया.
बता दें कि विराट इस सीजन में आठ मैचों में सिर्फ 119 रन ही बना पाए हैं और हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे.