पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. सीजन के अपने पहले आठ मैच हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर हैं.
मुंबई को अब क्वालीफाई करने के लिए बाकी छह मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. मुंबई का नेट रन रेट -1 है जिसकी वजह से रोहित की पलटन के लिए प्लेऑफ की राह और भी मुश्किल हो गई है. यदि फिलहाल टॉप 5 टीमें 14 अंक हासिल कर लेती हैं, तो मुंबई के लिए क्वालीफाई करना असंभव हो जाएगा क्योंकि अगर मुंबई अपने सारे मैच जीत भी ले तो भी 12 पॉइंट्स ही कमा पाएगी.
वहीं गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति इस समय मुंबई इंडियंस से थोड़ी बेहतर है. चेन्नई 8 मैचों में 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. सोमवार को पंजाब से हारने के बाद चेन्नई का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना भी मुश्किल ही लग रहा है. MI की तरह CSK को भी अपने बाकी सभी छह मैच जीतने होंगे. चेन्नई पांच मैच जीतकर भी क्वालीफाई कर सकती है लेकिन यह दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होगा.
बता दें कि मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल विजेता रह चुकी है जबकि चेन्नई ने 4 बार यह खिताब अपने नाम किया है.